IAS पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: निलंबित IAS Puja Singhal (पूजा सिंघल) को शनिवार को ED कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferenceing) के माध्यम से पेश किया गया।

उनके साथ जेल में बंद CA सुमन कुमार (Suman Kumar) एवं बर्खास्त जूनियर इंजीनियर (Junior Engeneer) राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को भी पेश किया गया।

कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत अवधि दो नवंबर तक बढ़ा दी है। तीनों की अगली पेशी अब अदालत में दो नवंबर को होगी।

TAGGED:
Share This Article