रांची : सरकार की ओर से गठित 1 सदस्यीय आयोग ने IAS राजीव अरुण एक्का (IAS Rajeev Arun Ekka) से जुड़े वायरल वीडियो (viral video) मामले में जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में आयोग ने एक्का और BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) दोनों को नोटिस भेजा है।
नोटिस में बाबूलाल से कहा गया है कि उनके पास वीडियो से संबंधित जो भी साक्ष्य हैं, वो जांच आयोग को उपलब्ध कराएं।
साथ ही IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का से कहा गया है कि वायरल वीडियो के बारे में वो जो भी जानते हैं, उसे आयोग के सामने 15 जून तक रखें।
बाबूलाल मरांडी ने ही दिखाया और उपलब्ध कराया था वीडियो
बाबूलाल मरांडी ने ही पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को यह वीडियो दिखाया और उपलब्ध कराया था।
इसके बाद IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें CM के प्रधान सचिव और गृह सचिव के पद के पद से हटा दिया था।
एक सदस्यीय आयोग बनाने की सूचना कार्मिक विभाग की तरफ से पिछले महीने जारी की गयी थी लेकिन जांच किसके खिलाफ करनी है, वो अधिसूचना में लिखा हुआ ही नहीं था।
जारी अधिसूचना में लिखा था…
जारी अधिसूचना में लिखा था कि एक छोटा सा वीडियो क्लिप में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन एक लोक सेवक द्वारा तथाकथित अधिकारी पद के दुरुपयोग से संबंध आरोप एवं इसे जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए झारखंड सरकार के आदेश से माननीय मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है।
पैसे लेने की बात करता हुआ सुनाई दे रहा विशाल चौधरी
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव और गृह विभाग के पूर्व सचिव रहे IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो अप्रैल महीने में वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के अशोक नगर स्थित आवास का बताया जा रहा था।
इस आवास पर ED छापेमारी भी कर चुका है। IAS राजीव अरुण एक्का उस वीडियो में सरकारी फाइल निपटाते नजर आए थे।
वहीं IAS अधिकारी के बगल में एक महिला दिखायी दे रही थी, जिसे पावर ब्रोकर विशाल चौधरी का स्टाफ बताया जा रहा था। वीडियो में विशाल चौधरी किसी से पैसे लेने की बात करता हुआ सुनाई दे रहा था।