जयपुर : IAS अधिकारी दंपत्ती टीना डाबी और प्रदीप गवांडे (IAS Officer Couple Tina Dabi and Pradeep Gawande) ने शनिवार को शहर के एक Private Hospital में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
डाबी जैसलमेर (Dabi Jaisalmer) में जिला कलेक्टर के पद पर काम करते हुए जुलाई से छुट्टी पर थीं। जब से उनके बेटे के जन्म की खबर आई, तब से सोशल मीडिया पर हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं।
दोनों अधिकारी राजस्थान कैडर में ही रहे
टीना डाबी 2015 में तब मशहूर हुईं जब उन्होंने UPSC में टॉप किया। इसके बाद उन्होंने मार्च 2018 में IAS अधिकारी अतहर आमिर खान (Aamir Khan) से शादी की, जो उसी बैच में दूसरे स्थान पर थे।
शादी के बाद दोनों अधिकारी राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) में ही रहे। 2020 में आमिर ने अपना ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर कैडर में करा लिया। वे प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर गये।
उसी साल नवंबर में, जोड़े ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की और अगस्त 2021 में उन्हें डिक्री सौंप दी गई। इसके बाद डाबी ने 2022 में अपने से 10 साल बड़े आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS officer Pradeep Gawande) से शादी कर ली।