IAS विनय चौबे ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का छोड़ा पद, अब वेटिंग फॉर पोस्टिंग…

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रधानमंत्री पद से बुधवार को इस्तीफा (Resign) दिए जाने के बाद गुरुवार को IAS अधिकारी विनय चौबे (Vinay Choubey) ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया है।

Central Desk
1 Min Read

IAS Vinay Choubey: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के मुख्यमंत्री पद से बुधवार को इस्तीफा (Resign) दिए जाने के बाद गुरुवार को IAS अधिकारी विनय चौबे (Vinay Choubey) ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने नगर विकास व आवास विभाग के अतिरक्त प्रभार से भी इस्तीफा दे दिया है। अब वह Waiting For Posting हो गए हैं। जल्द ही कार्मिक विभाग विनय चौबे की पदस्थापना का आदेश जारी करेगा।

चौबे ने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार का स्वतः परित्याग करता हूं। हाल ही में 1999 बैच के IAS विनय चौबे को प्रधान सचिव रैंक में प्रोन्नति मिली थी।

Share This Article