Former Cricketer Marlon Samuels: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) परेशानी में घिर गए हैं। दरअसल ICC ने कड़ा एक्शन लेकर उनपर 6 साल का बैन लगा दिया है।
उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब दोषी होने के कारण उन्हें 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन किया गया है। ICC के बैन के बाद वह दुनिया भर की T20 लीग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
क्यों लगा क्रिकेटर पर बैन
दरअसल, सैमुअल्स ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) में रहकर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया है।
जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। अब सैमुअल्स दुनिया भर की T20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। ICC ने बताया कि बैन पूरे 6 साल तक रहेगा। जो 11 नवंबर 2023 से शुरू होगा।
आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट (ICC Integrity Unit) के प्रमुख एलेक्स मार्शन ने प्रतिबंध की घोषणा कर कहा, सैमुअल्स करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया। एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है। इससे उन्हें परिचित होना चाहिए था।
इससे पहले ECB की भ्रष्टाचार रोधी संहिता (Anti Corruption Code) के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सितंबर 2021 में सैमुअल्स पर 2019 में T20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे।
सैमुअल्स का अंतरराष्ट्रीय करियर
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 67 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 11,134 रन बनाने के अलावा 152 विकेट भी चटकाए। उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था।