धनबाद में आइसक्रीम की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

BCCL की एक दमकल 45 मिनट बाद आई जिसमें पानी ही नहीं था।

News Update
1 Min Read
#image_title

धनबाद: धनबाद जिले के बाघमारा थाना (Baghmara Police Station) अंतर्गत हरिणा नेहरू चौक (Harina Nehru Chowk) समीप रविवार की देर रात आइसक्रीम (Ice Cream) की एक दुकान में अचानक आग लग गयी।

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सभी समान जलकर राख गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

20 से 25 लाख का नुकसान

पीड़ित दुकानदार महावीर कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने से 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

दुकानदार ने बताया कि दुकान में Ice Cream रखने आया तो अंदर से कुछ आवाज आई। दुकान खोलने पर धुआं नजर आया।

इसके बाद मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन सड़क सुनसान होने की वजह से कोई नहीं आया। तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

BCCL की एक दमकल 45 मिनट बाद आई जिसमें पानी ही नहीं था। दूसरी दमकल 2 घंटे बाद आई। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खत्म हो गया था।

Share This Article