इचाक पंचायत के मुखिया सड़क दुर्घटना में घायल

Central Desk
1 Min Read

Ichak Road Accident : इचाक मोड़ स्थित अन्नपूर्णा होटल (Annapurna Hotel) के समीप शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे इचाक मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह गोबरबंदा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार मेहता को अनियंत्रित बाइक (Uncontrolled Bike) सवार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद उन्हें इलाज के हड्डी के डॉ भानु शंकर के पास ले गए।

इलाज के बाद बताया गया कि उनके एक हाथ में गंभीर चोट है और दूसरा हाथ टूट गया है। इसके अलावा शरीर के अंदरूनी भाग और कमर में भी गहरी चोट है।

घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार युवक की पहचान हो चुकी है। वह पदमा प्रखंड के रोमी अगला सूर्यपुरा गवां का रहने वाला बताया जा रहा है।

लोगों ने बताया वि लेख मुखिया सर्विस रोड में किसी काम को लेकर एक किनारा से दूसरे किनारा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलते ही इचाक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सकेंद्र कुमार मेहता समेत जिला मुखिया संघ के कई सदस्य उनका हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे।

Share This Article