मुंबई: निजी क्षेत्र के IDFC First Bank का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़कर 151.74 करोड़ रुपए हो गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 101.41 करोड़ रुपए रहा था। बैंक को अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में 630 करोड़ रुपए का कुल घाटा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,880.29 करोड़ रुपए हो गई, एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,090.87 करोड़ रुपए थी।
बैंक की जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में ब्याज से आय बढ़कर 4,100.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में 3,924.86 करोड़ रुपए थी।
इसके अलावा फंसे हुए कर्जे में वृद्धि से आलोच्य तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान बढ़कर 474.95 करोड़ रुपए हो गया।