नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी तो यहां भी दिल्ली के तर्ज पर विकास किया जाएगा।
केजरीवाल ने सोमवार को गोवा के पोरीम विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर गांव में स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही दिल्ली की तर्ज पर यहां भी मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे।
जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था इतनी अच्छी है कि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं। बीते वर्षों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी है।
आगे उन्होंने कहा कि जबसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, 24 घंटे मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। गोवा में भी दिल्ली के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोवा में लगातार सक्रिय हैं। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे हैं।