रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को केसीसी ऋण संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई बैंक मैनेजर केसीसी आवेदन नहीं ले रहा है तो बीडीओ इसकी लिखित जानकारी दें।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित बैंकों को पत्र भी लिखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवेदनों पर कार्यवाही नहीं करने और विलंब करने वाले बैंकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की बैंकवार निष्पादन की समीक्षा करते हुए बैंकों के नोडल पदाधिकारियों से बारी-बारी प्राप्त, स्वीकृत, अस्वीकृत और लंबित आवेदनों की जानकारी ली।
आवेदनों को किस आधार पर अस्वीकृत किया गया इसके बारे में भी उपायुक्त ने पूछा। उपायुक्त ने केसीसी के लिए आए आवेदनों के निष्पादन में ढुलमुल रवैये को लेकर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कड़ी फटकार लगायी।
एलडीएम को उपायुक्त ने अलग-अलग शाखाओं में जाकर आवेदन निष्पादन की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने एलडीएम को ब्रांच वाइज रिपोर्ट और आवेदनों को किस कारण रिजेक्ट किया गया ।
इससे संबंधित ब्रेक अप देने का भी निदेश दिया। एलडीएम को शोकॉज जारी करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को देतेे हुए उपायुक्त ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आवेदनों की पूरी जानकारी और अस्वीकृत किये जाने का कारण बतायें।
केसीसी आवेदनों के निष्पादन में गति लाने के लिए अब प्रत्येक मंगलवार अलग-अलग बैंकों के साथ बैठक होगी। केसीसी के नोडल पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी बैंकों के साथ बैठक करेंगे।
उपायुक्त ने बैंकों के नोडल पदाधिकारियों को बैठक में ब्रांच वाइज रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का निदेश दिया। बैठक में संबंधित अधिकारी और विभिन्न बैंकों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।