नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन के मामले में CBI के एक्शन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सख्त देवर दिखाते हुए नाराजगी जताई है।
दरअसल सोमवार को पटना में CBI की टीम ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) से चार-पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद अब मंगलवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी दिल्ली में करीब 2.30 घंटे तक पूछताछ की गई और राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मामले में सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए अपनी किडनी डोनेट करने वाली लालू यादव की बेटी ने उनके लगातार उत्पीड़न की निंदा की है।
रोहिणी ने ट्वीट कर कहा…
सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी (Rohini) ने ट्वीट कर कहा, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा।
समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं।अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
सिंगापुर के एक अस्पताल में हुआ था उनका ट्रांसप्लांट
रोहिणी आचार्य के Tweet पर शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव (Subhashini Yadav) ने भी कमेंट किया है। कमेंट कर उन्होंने हिम्मत दी है। सुभाषिनी यादव ने रोहिणी के इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा- समय मुश्किल है, पर साहस रखें, डरना नहीं हैं।
यह लोग आपको और मजबूत कर रहे हैं। मेरे पापा हमेशा कहते थे निडर और साहस के आगे सब कमजोर हैं। इस घड़ी में हम सब साथ हैं।
गौरतलब है कि दिसंबर में रोहिणी ने लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी दान की थी। सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका ट्रांसप्लांट (Transplant) हुआ था। सर्जरी के बाद, लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं।