बाराबंकी: भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और BJP सांसद Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा है कि यदि उन पर लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो वे स्वयं ही फांसी पर लटक जाएंगे।
BJP सांसद गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे। उन्होंने रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम (Mahadeva Auditorium) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं।
इसलिए मुझपर ये आरोप लगा दिए गए। इतना ही नहीं BJP MP ने कहा कि मेडल (Medal) गंगा में बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगी।
ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ: बृजभूषण
उन्होंने फिर दोहराया कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा।
सांसद Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा कि ‘मैं बराबर पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ।
चार महीने हो गए, मेरे ऊपर आरोप लगाए हुए, लेकिन एक भी सबूत मेरे खिलाफ नहीं दिया गया।
मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं इस पर आज भी कायम हूं।
ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा है…
BJP सांसद बृजभूषण ने कहा कि ये पहलवान मेडल गंगा में बहाने चले गए, लेकिन गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण सिंह को फांसी नहीं होने वाली।
ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा (Emotional Drama) है। अगर सबूत है तो पुलिस को दो और कोर्ट को दो, वहीं से मुझे फांसी मिलेगी।
बृजभूषण सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि कबीर दास ने कहा था ‘ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैं लड़ गया।’
उन्होंने कहा कि मैं इन खिलाड़ी से बैर नहीं रखता, ये मेरे बच्चों की तरह हैं।
5 जून को संतों का बड़ा कार्यक्रम
इनकी कामयाबी में मेरा खून और पसीना लगा है। 10 दिन पहले तक यही सब मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे।
उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो टीम 20वें नंबर पर थी वही भारत की टीम अब Top 5 में आई।
ओलंपिक (Olympics) के 7 मेडल में से 5 मेडल मेरे कार्यकाल में आए, अब मुझे कुछ बड़ा काम करना है, इसलिए 5 जून को संतों का बड़ा कार्यक्रम है।
इसका जवाब सरकार देगी
उन्होंने आगे कहा कि पाप करने वाला ही पापी नहीं होता, जो मौन है वो भी भागीदार होता है।
अगर राम को वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता? इसका श्रेय कैकई और मंथरा को देना चाहिए।
उन्होंने आह्वान किया कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचें।
वहीं इस बीच यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं, इसका जवाब सरकार देगी।