कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम बिचरिया में एक महिला ने अपने दो बच्चों समेत जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतका महिला की पहचान मुखलाल यादव की पत्नी कौशल्या देवी (28 ) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रविवार रात को पति से किसी बात पर झगड़ा हो गया।
महिला ने अपने दोनों बेटे आशीष कुमार (8) एवं सतीश कुमार (10) को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया।
इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल लाया गया। महिला एवं एक बच्चे की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं एक बच्चा सतीश कुमार को डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
मृतका की मां ने बताया कि मुखलाल यादव की दो शादी है, एक तिलैया और दूसरा मरकच्चो। समझा जाता है कि इसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता था।
सूचना पाकर मरकच्चो थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पहली पत्नी की सहमति से ही की थी दूसरी शादी
मृतका के पति मुखलाल यादव ने बताया कि संतान नहीं हाेने पर पहली पत्नी सरिता की सहमति से दूसरी शादी काैशल्या से की थी। कौशल्या शादी के बाद से सरिता काे देखना नहीं चाहती थी।
इसलिए उसके साथ तिलैया में भाड़े के मकान में रहता था। 4 दिन पहले मैं पैतृक गांव बिचरिया धान काटने के लिए गया था। वहां सरिता भी आ गई थी।
यह पता चलने पर कौशल्या ने रविवार को उसे फाेन पर तुरंत घर लाैटने काे कहा। साेमवार काे लाैटने की बात कही ताे बकझक करने लगी। गुस्से में सल्फास खाकर बच्चों समेत जान दे दी।