रांची: अगर आप भी बड़ा तालाब के चारों ओर की सड़कों पर अपने वाहन खड़ रखते हैं तो अब अपनी यह आदत बदल लीजिए। वरना आपके वाहन को रांची नगर निगम जब्त कर लेगा।
जी हां, रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बड़ा तालाब के चारों ओर की सड़कों को टो-अवे जोन घोषित कर दिया है।
इसके तहत अब कोई व्यक्ति अपने वाहन को बड़ा तालाब के चारों ओर की सड़कों पर लंबे समय तक खड़ा रखता है तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
तालाब किनारे अब नहीं धो पाएंगे वाहन
नगर आयुक्त ने कहा है कि बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है। बड़ा तालाब के किनारे पर कई वाहनों को खड़ा कर उसे धोया भी जाता है। ऐसे वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई नगर निगम करेगा।
वाहनों में दिनभर माल लोडिंग-अनलोडिंग
मालवाहक वाहनों में बड़ा तालाब के चारों ओर मौजूद सड़कों पर माल लोडिंग-अनलोडिंग का काम दिनभर चलता रहता है। दिन भर इन वाहनों के खड़े रहने से जहां इस सड़क पर रह-रह कर जाम लगता है, वहीं लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शहर के 25 स्पॉट टो- अवे जोन घोषित
शहर की सड़कों को जाममुक्त करने के लिए रांची नगर निगम ने पहले ही शहर के 25 जगहों को टो-अवेजोन घोषित किया है। यहां खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया जा रहा है ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।