अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा!

बता दें यदि आपके पास एक से ज्यादा लोन हैं तो लोन के भार को कम करने का सबसे आसान तरीका है कि आप ज्यादा ब्याज दर वाले लोन का पहले पेमेंट (Payment) कर सकते हैं

News Aroma Media
4 Min Read

Reduce EMI : पिछले साल RBI ने अपने रेपो रेट (Repo Rate) में 25 फीसदी का इजाफा किया था।

जिसके बाद बैंकों के द्वारा ब्याज दर (Rate of Interest) में भी इजाफा कर दिया गया था रेपो रेट में बढ़ोतरी करने होने के बाद लोन काफी मंहगा हो गया है।

जिससे कि EMI का पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गया है।

अगर आप लोन के बोझ को कम करने का Plan कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा! If you also want to reduce the EMI of the loan, then follow these tricks, you will get tremendous benefits!

आज हम आपको इस लेख के जरिए उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने लोन के भार को कम कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें यदि आपके पास एक से ज्यादा लोन हैं तो लोन के भार को कम करने का सबसे आसान तरीका है कि आप ज्यादा ब्याज दर वाले लोन का पहले पेमेंट (Payment) कर सकते हैं।

इसका लाभ ये है कि आप एक ब्याज (Interest) ज्यादा नहीं होगा।अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा! If you also want to reduce the EMI of the loan, then follow these tricks, you will get tremendous benefits!

अधिक ब्याज दर वाले लोन का पहले भुगतान करें

अगर आपके पास एक से अधिक लोन हैं तो लोन के बोझ को कम करने का सबसे आसान तरीका है कि आप अधिक ब्याज दर वाले लोन का पहले भुगतान करें। इसका फायदा यह है कि आप पर Interest अधिक नहीं लगेगी।अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा! If you also want to reduce the EMI of the loan, then follow these tricks, you will get tremendous benefits!

इनकम के साथ बढ़ाएं अपनी EMI

अगर आपने 20 साल के लिए होम लोन लिया है तो फिर इस समय आपकी इनकम (Income) में भी बढ़ोतरी होगी।

ऐसे में जैसे-जैसे आपकी Income बढ़ती जाती है ठीक उसी तरह से ही आपको EMI को भी बढ़ाने रहना चाहिए।

इससे लोन को जल्दी चुकाने में सहायता मिलेगी।अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा! If you also want to reduce the EMI of the loan, then follow these tricks, you will get tremendous benefits!

बोनस का इस्तेमाल लोन का भुगतान में करें इस्तेमाल

बड़ी कंपनियों की तरफ से अपने कर्मचारयों को हर साल दिवाली या फिर नए फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) में बोनस (Bonus) दिया जाता है।

इस बोनस का इस्तेमाल लोन (Loan) का भुगतान करने के लिए आप कर सकते हैं।अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा! If you also want to reduce the EMI of the loan, then follow these tricks, you will get tremendous benefits!

क्रेडिट कार्ड के भुगतान को EMI बदलें

अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के पेमेंट के जंजाल में फंस गए हैं तो आपको अपने Credit Card के बाकाए को EMI में बदलवा लेना चाहिए।

इसका लाभ ये है कि आपको आसानी से Credit Card के बाकी का पेमेंट कर पाएंगे।अगर आपको भी लोन के EMI को करना है कम, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं, मिलेगा जबरदस्त फायदा! If you also want to reduce the EMI of the loan, then follow these tricks, you will get tremendous benefits!

निवेश से करें लोन का भुगतान

अगर आप पर काफी ज्यादा Loan है और आपकी Income का एक बड़ा भाग EMI के रुप में चला जाता है तो आपके लिए निवेश से कर्ज का भुगतान करना बेहद अच्छा तरीका है।

काफी कम करें खर्च

अगर कर्ज के बोझ से आपकी लाइफस्टाइल (Lifestyle) प्रभावित हो रही है को आपको इसमें थोड़ा बदलाव करना होगा, क्यों कि आप अपना खर्च काफी कम करके EMI के अलावा भी पेमेंट कर सकते हैं अधिक प्रिंसिपल राशि (Principal Amount) का पेमेंट (Payment) करने पर आपका EMI का भार काफी कम हो जाएगा।

TAGGED:
Share This Article