रामगढ़: रामगढ़ DC चंदन कुमार अपने अनोखे कार्य के लिए बहुत जल्द ही जिले में मशहूर हो गए हैं। वे कभी विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए रजरप्पा मंदिर पहुंच जाते हैं, तो कभी दामोदर घाट को आकर्षक बनाने के लिए गांधी घाट।
उन्होंने टूटी झरना का कायाकल्प करने के लिए भी दौरा किया।शुक्रवार को वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए मतदाताओं के घर पहुंच गए। आम जनता ने जब DC को अपने दरवाजे पर देखा तो वे लोग आवाक रह गए।
हर कोई यह जानना चाहता था कि जो कार्य पहले शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका करती थीं , वह कार्य अब डीसी क्यों कर रहे हैं? लेकिन इसके पीछे की मनसा यह थी कि DC किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं चाहते हैं।
वह चाहते हैं कि जैसे वे मतदाताओं के घर पहुंचे हैं, वैसे ही उनके कर्मचारी ईमानदारी के साथ हर घर जाएं और मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य संपन्न करें।
DC ने चितरपुर प्रखंड अन्तर्गत सुकरीगढ़ा लारी में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर सर्वे का सुपर चेक किया था। इस दौरान उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता से बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सत्यापन के बारे में भी जनकारी लिया।
इसमें घर – घर में स्टीकर चिपकाने, मतदाताओं को करेक्सन पर्ची देने, बीएलओ रजिस्टर में मतदाताओं से हस्ताक्षर लेने, अहर्ताधारी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन लेने, डबल नाम, स्थानीय रूप से स्थानांतरण, मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विलोपित करने हेतु प्रपत्र – 7 लेने, नाम संशोधन व स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 लेने, ब्लैक एंड व्हाइट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं का रंगीन फोटो में परिवर्तित करने के साथ-साथ प्रपत्र 6 बी से आधार लिंक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाताओं से बात कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण 2023 के संबंध में जानकारी ली गई।