न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।
क्राइम मीटिंग में डीएसपी इंस्पेक्टर और ओपी प्रभारी मौजूद थे।
मीटिंग की शुरुआत बुढ़मू थाना में पदस्थापित जवान के देवेश प्रसाद की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा गया।
मीटिंग में विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गयी। साथ ही अपराधिक घटनाओं को हर हाल मे रोकने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा ग्रामीण एसपी ने एक वर्ष में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन करने, संपत्ति मूलक कांडों के उद्भेदन करने, जुआ,शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी करने और यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसका शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।
एसपी ने मीटिंग में महिला उत्पीड़न, दुष्कर्म और अपहरण जैसे कांडों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया।
ग्रामीण थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया है।
अपने अपने क्षेत्र में सभी को घर से कुछ दिन के लिए बाहर जाने पर इसकी सूचना थाना को देने के लिए आग्रह करने का निर्देश दिया गया। ताकि पुलिस के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवश्य करवाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही पर्यटन स्थलों का सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना को देखते हुए भारत और झारखंड सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।