पटना: देश के पहले गृहमंत्री (Home Minister) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने शराब से मौतों (Death) पर कहा कि शराब पीना गलत है। जहरीली शराब (Denatured Alcohol) पिएंगे तो मरेंगे ही ना।
BJP वाले राजनीति कर रहे हैं
CM ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है। इसमें सभी पार्टियों का भी समर्थन था। BJP वाले राजनीति कर रहे हैं।
जहां-जहां BJP की सरकार है वहां भी शराब से मौतें हो रही है लेकिन वे आंकड़े छिपा लेते हैं। जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं। जब यहां शराबबंदी नहीं थी तब भी बिहार (Bihar) में जहरीली शराब से मौत होती थी।
गरीब-गुरबा को मत पकडों, जो शराब का धंधा कर रहा है उसको पकड़ो
CM ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में मत दी है। इसके लिए हमने कितना अभियान (Campaign) चलाया है। मैंने साफ कहा है कि गरीब-गुरबा को मत पकडों, जो शराब का धंधा कर रहा है उसको पकड़ो।
हर रोज प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। इसके बारे में पता करायेंगे। क्योंकि, इसमें बड़ा षंडयंत्र लग रहा है। शराबबंदी को लेकर कहीं से भी बयान जारी किया जा रहा है। दिल्ली (Delhi) से लोग बयान दे रहे हैं।
बड़ी संख्या में लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया
सीएम ने कहा कि शराबबंदी से बहुत लोगों का फायदा हुआ है। कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। गरीब-गुरबा वर्ग के लोग अब बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
सारण (Saran) में हुई जहरीली शराब पर एक्शन (Action) होगा। सीएम ने कहा कि वर्ष 2015 में सभी पार्टी से सहमति के बाद 2016 में इसे लागू किया था।