बैंक खाता किराए पर दिया, तो होगी गिरफ्तारी, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

News Update
1 Min Read

If you give Bank account on rent, you will be Arrested: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने साइबर क्राइम और अवैध भुगतान को रोकने के लिए नया अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में कहा गया है, जो भी व्यक्ति अपना बैंक खाता किराए पर देगा।

उसकी गिरफ्तारी निश्चित रूप से की जाएगी। गुजरात और अन्य प्रदेशों में छापेमारी के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसमें अपराधियों ने बैंक खाता किराए पर लेकर साइबर के माध्यम से ऑनलाइन ठगी (online fraud) की है।

जिसके नाम पर खाता या फर्म होगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा

वही आयकर कानून का भी उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर किराए के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो सूचना जारी की है। उसके अनुसार बैंक खाता, या कंपनी का पंजीकरण प्रमाण पत्र किसी को भी किराए पर ना दें,नाही उसे बेचें, यदि ऐसा हुआ, तो जिसके नाम पर खाता या फर्म होगी। उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उस पर भी आपराधिक मामला (Criminal Case) चलाया जाएगा।

Share This Article