Old coins And Notes : यदि आपके पास कुछ ऐसी कीमती चीजें (Valuables Things) हैं जो पुरानी है तो वर्तमान में उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है।
लोग पुराने नोट व सिक्कों को संभालकर रखते हैं। क्या आपको मालूम है कि ये पुराने नोट व सिक्के (Old Notes and Coins) आपके काम आ सकते हैं।
क्या आपके पास है 2 रुपये का पुराना सिक्का?
E-Commerce Website पर पुराने और एंटीक सिक्कों व नोटों की सेल (Sale of Antique Coins and Notes) चलती है। जिनके पास पुराने सिक्कों का कलेक्शन है वह तस्वीर और अनुमानित राशि की एक पोस्ट बनाकर डाल देते हैं।
अगर किसी के पास 2 रुपए का पुराना सिक्का है जिस पर भारत का नक्शा बना हो और हिंदी में राष्ट्रीय एकता व इंग्लिश (National Integration and English) में मुद्रित है तो उसकी वैल्यू काफी बढ़ गई है।
Quikr.com पर इस सिक्के को बेचने पर हजारों रुपये मिल सकते हैं। कुछ लोग तो लाख रुपये तक देने को तैयार होते हैं लेकिन सिक्का यूनिक और पुराना (Unique and Vintage) होना चाहिए।
पुराने सिक्कों को बेचने के लिए क्या करना होगा
क्विकर की यह Website सिर्फ खरीदार और बेचने वालों के बीच है जो आपस में ही एक-दूसरे से पैसों की डील (Deal) करते हैं। यदि दोनों के बीच समझौता हो जाता है तो एक-दूसरे को कितने भी पैसे दे सकते हैं।
एक यूजर ने अपने पुराने सिक्के को बेचने के लिए 5 लाख रुपये की बोली लगाई है। उसने लिखा – यह काफी पुराना और यूनिक सिक्का है। मैं इसे 5 लाख रुपये में बेचना चाहता हूं।alsoreadCats – बिल्ली कर सकती है आपके दिमाग को काबू, जानें कैसे
E-Commerce वेबसाइट पर अपलोड करें यूनिक सिक्कों की तस्वीरें
Website पर ऐसे कई सिक्के देखने को मिल जाएंगे जो काफी यूनिक है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई पुराना सिक्का है तो E-Commerce Website पर जाकर साइन अप करिए और सिक्कों की तस्वीरों को Upload करें। अपनी अनुमानित राशि दर्ज कर दें।
जब भी कोई Users आपके सिक्के को खरीदना चाहेगा वह आपसे Contact कर लेगा।