Maruti Suzuki Offer : अगर आप एक शानदार नई कार (New Car) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सस्ते में शानदार कार खरीदने के लिए इससे सही वक्त आपको नहीं मिलेगा।
दरअसल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस वक्त जून के महीने में अपनी एरिना कारों की एक सीरीज पर आकर्षक छूट दे रही है। Maruti Suzuki Alto K10, Alto 800, Celerio, Espresso, Wagonr, Desire, Swift और Eeco जैसी पेट्रोल और सीएनजी मॉडल (Petrol and CNG Models) पर 61,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है।
तो आइए आज आपको इस आर्टिकल में इन कारों पर मिलने वाले Discount और इनके फीचर्स के बारे में बताते हैं।
वैगनआर
मारुति सुजुकी ने जून 2023 में वैगनआर (Wagonr) के लिए आकर्षक छूट पेश की है। ग्राहक 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट पर कुल 61,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
5-स्पीड AMT ऑटो गियरबॉक्स वाले वैगनआर (WagonR with Auto Gearbox) के पेट्रोल AGS वैरिएंट पर 26,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि सीएनजी संचालित VXI और LXI वैरिएंट पर 57,100 रुपये का Discount मिल रहा है।
एस प्रेसो
Maruti Suzuki वर्तमान में जून 2023 में एस प्रेसो (S Presso) पर भारी छूट दे रही है। ग्राहक पेट्रोल – संचालित एस प्रेसो के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट (Manual Gearbox Variants) पर कुल 61,000 रुपये की कुल छूट का आनंद लें सकते हैं, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस वैरिएंट पर 32,000 रुपये का Discount मिल रहा है।
इसके अलावा S Presso के CNG-संचालित वैरिएंट पर 52,000 रुपये का लाभ मिल रहा है।
सिलेरियो
जून 2023 में मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस सेलेरियो के पेट्रोल – संचालित वैरिएंट पर 61,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि CNG वैरिएंट पर 57,000 रुपये तक का Discount ऑफर दे रही है।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) वाले पेट्रोल वैरिएंट पर 31,000 रुपये तक का Discount मिल रहा है।
ऑल्टो K10
अगस्त 2022 में पेश की गई Maruti Suzuki की Alto K10, 1.0- लीटर, तीन- सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 67hp और 89Nm का पीक टॉर्क (Peak Torque) पैदा जेनरेट करने में सक्षम है।
Petro App पर पढ़ें संचालित Alto K10 के भी वैरिएंट्स पर छूट उपलब्ध है। मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट कुल ₹57,000 की छूट के साथ आती है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट (Automatic Gearbox Variants) पर ₹32,000 की छूट मिलती है और CNG मॉडल पर ₹47,000 की छूट मिलती है।
स्विफ्ट
जून 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) वाले LXI वैरिएंट को छोड़कर स्विफ्ट के सभी पेट्रोल वैरिएंट्स पर कुल 52,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें 47,000 रुपये तक की छूट मिलती है।
पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट (Petrol Automatic Variant) पर कुल 52,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि CNG -संचालित स्विफ्ट पर 18,100 रुपये की छूट मिलती है।
ऑल्टो 800
Alto800 भारत में बंद हो चुकी है। लेकिन, ऑटोमेकर कंपनी (Automaker Company) वर्तमान में Alto800 की बची हुई कारों पर 35,000 रुपये तक का Discount दे रही है।
यह छूट STD वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स पर मिलती है। CNG – संचालित ऑल्टो 800 वैरिएंट (CNG – Powered Alto 800 Variants) पर भी 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
ईको
नवंबर 2022 में एक अपडेट के बाद एक EECO को एक नया 1.2- K-सीरीज इंजन मिला था। EECO वर्तमान में आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। EECO के पेट्रोल वैरिएंट (Petrol Variant) पर कुल 39,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि CNG से लैस वैरिएंट पर 37,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
इनमें से किसी भी कार को आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) के साथ खरीद सकते हैं।