झारखंड में प्लस टू टीचर बनना है तो जल्दी करें अप्लाई, आज है अंतिम तारीख…

परीक्षा शुल्क एक सौ रुपए है। ST-SC उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है। नियम के अनुसार, B.Ed अपीयरिंग छात्र भी कर सकेंगे

News Desk

रांची: हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की पूर्व निर्धारित योजना के तहत झारखंड (Jharkhand) के प्लस टू स्कूलों (Plus 2 Schools) में 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया जारी है।

शिक्षक बनने की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों (Candidates) के लिए आज की तारीख इंपॉर्टेंट है, क्योंकि आज यानी 4 मई 2023 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आज मध्यरात्रि तक आवेदन किया जा सकता है। कैंडिडेट JSSC की Website पर जा कर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। ध्यान रहे इसी आवेदन के जरिए बैकलॉग नियुक्ति भी होनी है। ऐसी सीटों की संख्या 265 है।

झारखंड में प्लस टू टीचर बनना है तो जल्दी करें अप्लाई, आज है अंतिम तारीख…- If you want to become a plus two teacher in Jharkhand, apply quickly, today is the last date…

5 अप्रैल से जारी है आवेदन प्रक्रिया

जान लें कि Online Application की प्रक्रिया 5 अप्रैल से ही जारी है। उम्मीदवार 6 मई तक परीक्षा शुल्क भुगतान और सिग्नेचर (Signature) युक्त अपलोड कर सकेंगे।

इस दिन तक ही आवेदन का प्रिंटआउट भी उम्मीदवार ले सकते हैं। आवेदन में त्रुटि को 10 से 12 मई तक सुधारा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार अपना नाम, जन्मतिथि (Birth Date) और मोबाइल नंबर छोड़ बदलाव कर सकते हैं।

झारखंड में प्लस टू टीचर बनना है तो जल्दी करें अप्लाई, आज है अंतिम तारीख…- If you want to become a plus two teacher in Jharkhand, apply quickly, today is the last date…

पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भी फिर से करना है अप्लाई

JSSC के Notification में कहा गया है कि यह विज्ञापन 2022 में भी निकाला गया था। उस समय जिन आवेदकों ने आवेदन किया, उन्हें नई वैकेंसी में फिर से आवेदन करना है, लेकिन उनसे परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी।

परीक्षा शुल्क एक सौ रुपए है। ST-SC उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है। नियम के अनुसार, B.Ed अपीयरिंग छात्र भी कर सकेंगे।

झारखंड में प्लस टू टीचर बनना है तो जल्दी करें अप्लाई, आज है अंतिम तारीख…- If you want to become a plus two teacher in Jharkhand, apply quickly, today is the last date…

11 विषयों के लिए 2137 पद, विषयवार जानिए संख्या

बायोलॉजी में 218 पद

केमिस्ट्री में 227 पद

ज्योग्राफी में 164 पद

हिंदी में 163 पद

इकोनॉमिक्स में 167 पद

हिस्ट्री में 183 पद

संस्कृत में 169 पद

फिजिक्स में 251 पद

मैथ्स में 185 पद

कॉमर्स में 200 पद

अंग्रेजी में 211 पद