Dahi Chicken Recipe: कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है कि हर रोज कुछ ना कुछ नया Try करते रहते हैं।
अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो ‘दही चिकन’ बेस्ट है। दही चिकेन स्वाद में लाजवाब होता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है।
तो चलिए जानते हैं ‘दही चिकन’ की आसान Recepies
सामग्री
500 ग्राम चिकन (बोनलेस)
250 ग्राम दही
50 ग्राम तेल
100 ग्राम प्याज
100 ग्राम टमाटर
5 हरी मिर्च
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच जीरा पाउडर
1/4 चम्मच गरम मसाला
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच नमक (स्वादानुसार)
रेसिपी
1. सबसे पहले आप टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और चिकन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब दही को एक कटोरे में निकालें। फिर उसमें जीरा पाउडर, लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं।
2. अब मसालों को दही में अच्छी तरह मिलाएं और फिर चिकन के पीस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। दही के मिश्रण से चिकन के टुकड़ों को मसल लें। अब आप इस पूरे मिक्सचर को करीब 40 मिनट के लिए रख दीजिए।
3. अब आप एक पैन को गैस पर रखें और उसमें थोड़ा तेल डालकर गर्म कर लें। अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लीजिए। कुछ मिनट बाद इसमें मेरिनेट किया हुआ दही और चिकन का मिक्सचर डाल दें।
4. अब इसे अच्छी तरह मिला लें और अच्छी तरह पकाएं। जब चिकन पूरी तरह पक जाए, तो इसे निकालकर बर्तन में रख लीजिए। अब आपका दही चिकन बनकर तैयार हो चुका है। आप इसे रोटी या नान के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।