SBI में नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, ₹60000 तक मिलेगी सैलरी

News Aroma Media
2 Min Read

SBI Recruitment 2023 : अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे बड़े सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है।

आप नियम और शर्तों को जानकर तुरंत अप्लाई (Apply) कर सकते हैं। अगर आप भी इस नौकरी के लिए एलिजिबल (Eligible) हैं तो ऑनलाइन (Online) इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI में नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, ₹60000 तक मिलेगी सैलरी If you want to get a job in SBI, then apply soon, you will get salary up to ₹ 60000

SBI की इन भर्तियों की खास बात है कि इसके लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना है। तो ये सरकारी बैंक (Government Bank) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर (Retired Bank Officer) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) sbi.co.in पर आवेदन मांगे गए हैं।

SBI ने कुल 194 पोस्ट निकाली है, जिसमें काउंसलर के 182 पद और निदेशक के 12 पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए कोई एग्जाम नहीं है।

SBI में नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, ₹60000 तक मिलेगी सैलरी If you want to get a job in SBI, then apply soon, you will get salary up to ₹ 60000

भर्ती के लिए जानकारी बैंक की वेबसाइट पर देखे

SBI के जारी Notification के मुताबिक 15 जून 2023 से उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए Online Apply कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने के लिए 6 जुलाई तक का मौका दिया गया है।

आप भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी बैंक की वेबसाइट (Bank’s Website) पर देख सकती है।

सलाहकारों और निदेशकों के रूप में लोगों को पता होना चाहिए कि वित्तीय संस्थानों (Financial Institutions) से संबंधित मुद्दों पर परामर्श कैसे दिया जाता है।

साथ ही क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 60-63 साल के बीच होनी चाहिए।SBI में नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, ₹60000 तक मिलेगी सैलरी If you want to get a job in SBI, then apply soon, you will get salary up to ₹ 60000

इंटरव्यू कुल 100 अंकों का

सभी Application और उम्मीदवारों को Shortlist किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा।

Interview कुल 100 अंकों का होगा। इसमें मिले अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List) तैयार की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को 35,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article