युवा ठान लें, तो कामयाबी भी उनके साथ चलेगा: सुदेश महतो

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए युवा ठान लें, तो कामयाबी भी उनके साथ चलेगा।

रोजगार के लिए खुद को गढ़ने का वक्त है। इसी वक्त को आसान करने के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की जा रही है।

महतो मंगलवार को विवेकानंद जयंती पर अनुदीप फाउंडेशन एवं गूंज परिवार द्वारा सिल्ली में आयोजित युवा दिवस समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने युवाओं और दिव्यांगजन के लिए अध्ययन रोजगार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।

साथ ही स्वंय सेवी संस्था माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के मुहिम की भी शुरुआत की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट (इंडिया नेक्स्ट विलेज 2047) के द्वारा हाई स्कूल/इंटरमीडिएट स्तर के छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

महतो ने कहा, ‘‘हुनर कभी किसी का मोहताज नहीं होता और काम छोटा नहीं होता।

दृढ़ इच्छा शक्ति और वक्त के पाबंद होने के साथ खुद को तैयार करने पर रोजगार भी आपके पास होगा।

हर युवा में आगे बढ़ने की क्षमता होती है। इस क्षमता को उभारने और हुनर के साथ ढालने की जरूरत है।

महतो ने युवाओं से विवेकानंद की जीवनी और मूल मंत्रों को जानने-पढ़ने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि जिंदगी संवारने में इससे मदद मिलेगी।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कौशल विकास और प्रशिक्षण के भी कई आयाम होते हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण केंद्रों के जरिए अब सिल्ली के युवाओं के लिए सिल्ली में ही कौशल विकास एवं व्यक्तित्व सुधार के लिए प्रशिक्षण एवं सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

साथ ही दिव्यांगजनों को रोज़गार से जोड़ने के लिए खास प्रशिक्षण देने की भी तैयारी है।

उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर हताशा और निराशा के स्वर सुनाई पड़ते हैं।

लेकिन सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के युवा और दिव्यांगजन हताशा-निराशा को पीछे छोड़ अपने बूते नई राह तय करेंगे।

इसके लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकारी घोषणाएं और वादे के भरोसे हम नहीं रह सकते।

इसी मकसद से जमीनी स्तर पर और आखिरी कतार तक क्षमता व कौशल विकास का प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है।

Share This Article