इग्नू का 19 नवम्बर को वर्चुअल स्थापना दिवस

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में 19 नवम्बर को वर्चुअल स्थापना दिवस आयोजित होगा। समारोह में केंद्रीय विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन मुख्य अतिथि होंगे।

इग्नू के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि विश्वविद्यालय हर साल की तरह इस बार भी अपना 35वां स्थापना दिवस मनाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के बढ़े हुए मामलों को देखते हुए इस बार यह कार्यक्रम वर्चुअल (ऑनलाइन) आयोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव करेंगे। समारोह सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और इग्नू के फेसबुक पेज के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।

Share This Article