IIT Baba after India win against Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। पूरे मैच में पाकिस्तान की टीम कभी भी हावी नहीं दिखी।
IIT बाबा की भविष्यवाणी गलत साबित हुई
मैच से पहले यूट्यूबर IIT बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान यह मैच जीतेगा और भारत हार जाएगा। उन्होंने लाइव स्ट्रीम में कहा था कि भारत कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन इस बार नहीं जीतेगा।
हालांकि, उनकी यह भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई, और भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया।
IIT baba reaction on his failed prediction on Virat Kohli and Ind-Pak 😭 pic.twitter.com/N0NGQojgD1
— a (@kollytard) February 23, 2025
IIT बाबा ने बाद में क्या कहा?
जब मैच के बाद उनसे पूछा गया कि उनकी भविष्यवाणी गलत क्यों निकली, तो IIT बाबा ने पलटी मारते हुए कहा:
“इसका संदेश यही है कि किसी की भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो, अपना दिमाग लगाओ!”
यानि उन्होंने अपनी गलती मानने की बजाय लोगों को सीख देने की कोशिश की।
भारत की जीत का शानदार प्रदर्शन
टॉस और पाकिस्तान की बल्लेबाजी:
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।1.सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए।
2.हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का विकेट भी शामिल था।
3.कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।भारत की बल्लेबाजी:
भारत के लिए विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाया और 100 रन नाबाद रहे।1.यह उनका 82वां अंतरराष्ट्रीय और 51वां वनडे शतक था।
2.भारत ने आसानी से 242 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।