IIT-ISM guard commits suicide: IIT-ISM में एक सुरक्षा गार्ड ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल, आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजू रंजन गिरी के रूप में हुई है। वह बिहार के गया का रहने वाला था और फरवरी, 2023 से IIT-ISMमें सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत था।
घटना के संबंध में IIT-ISM के सुरक्षा इंचार्ज उपनेश्वर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राजू रंजन गिरी ड्यूटी से गायब था। आज ही वह ड्यूटी पर लौटा था और सुबह करीब छह बजे क्वार्टर पर गया था। इसी बीच नौ बजे उसके साथी सुरक्षा गार्डों ने उसे कमरे में फंदे से झूलता हुआ देखा।
इसकी सूचना संस्थान के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के SNMMCH भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू की।