आईके संबिजित की परेश बरुआ से मुख्यधारा में लौटने की अपील

Central Desk
1 Min Read

विश्वनाथ (असम): मुख्यधारा में शामिल नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफडी) के सारसिंह इंती कठार उर्फ आईके संबिजित ने शुक्रवार को उल्फा स्वाधीन सेना के अध्यक्ष परेश बरुआ से मुख्यधार में लौटने का आग्रह किया है।

आईके संबिजित ने यह बात विश्वनाथ जिले के असम अरुणाचल सीमावर्ती इलाके में स्थित अपने गांव सेलाईखाटी में कही।

कभी एनडीएफबी का खूंखार आतंकी सारसिंह इंती कठार उर्फ आई के संबिजित 14 साल बाद अपने गांव पहुंचा।

गांव वालों ने गर्मजोशी से उसका ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर विश्वनाथ के विधायक प्रमोद बरठाकुर भी उपस्थित रहे।

आईके संबिजित ने मीडिया से कहा कि वह एनडीएफबी के खूनी खेल में शामिल नहीं था । बम विस्फोट करने वाले सभी जेल में हैं ।

- Advertisement -
sikkim-ad

विश्वनाथ के विधायक प्रमोद बरठाकुर ने कहा कि आतंकी संगठन में विश्वास रखने वाला व्यक्ति मुख्यधारा में लौट आया है। यह समाज के लिए अच्छा संकेत है।

Share This Article