मुंबई: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट्स (Personal life and Social Media Posts) को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए इंटरनेट (Internet) पर हलचल मचा दी है।
इलियाना ने अपने Instagram पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट (Black and White) हैं। पहली फोटो में छोटे बच्चे का एक Outfit रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘अब एडवेंचर शुरु हो गया है।’
एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की
इसके अलावा Actress ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक पेंडेंट दिखाई दे रहा है और उस पर मम्मा लिखा हुआ है।
इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने केप्शन में लिखा, ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।’
37 साल की एक्ट्रेस की अभी शादी नहीं हुई
इलियाना ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ नहीं किया है कि वही प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी प्रेग्ननेंसी का कयास लगा रहे हैं।
बता दें, 37 साल की एक्ट्रेस की अभी शादी (Marriage) नहीं हुई है, ऐसे में अचानक उनके मां बनने की खबर आना शॉकिंग है।
बीमारी के चलते उन्हें सुसाइड करने के विचार आते
आपको बता दें, Ileana D’Cruz एक खतरनाक बीमारी का सामना कर चुकी हैं। साल 2017 में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वह ‘Body Dysmorphic Disorder’ की शिकार हैं। इस बीमारी के चलते उन्हें सुसाइड करने के विचार आते थे।
इलियाना की कमर के नीचे का हिस्सा ज्यादा बड़ा
दरअलस इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अपने अंदर खामियां ढूढ़ता है। इस बीमारी में बॉडी (Body) का शेप बिगड़ जाता है जिससे शरीर की बनावट अलग-सी दिखने लगती है। इलियाना की कमर के नीचे का हिस्सा ज्यादा ज्यादा बड़ा है। बनावट को छिपाने के लिए इलियाना ढीले कपड़े पहनती थी।
इलियाना ने बताया की वह बहुत अनकम्फरटेवल फील करती
इलियाना ने बताया की वह बहुत Uncomfortable फील करती थीं। इसे लेकर वह डिप्रेशन में आ गई थीं। लेकिन अब इलियाना ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देकर चौंका दिया है।
इस खबर के आने के बाद ये पता चल रहा है कि एक्ट्रेस अब डिप्रेशन (Dipression) से उभर चुकी हैं।
इलियाना ने अब तक इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया
बीते दिनों इलियाना की Personal Life को लेकर भी खबर आई थी कि वह अपनी फ्रेंड कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं।
मगर उन्होंने अब तक इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया। वहीं अब इलियाना का Good News शेयर करना लोगों को कंफ्यूज कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस खुद प्रेग्नेंट हैं या सरोगेसी के जरिए मां बन रही हैं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
लियाना डिक्रूज एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती
साउथ फिल्मों से Bollywood फिल्म ‘बर्फी’ से अपने Bollywood करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज आज टॉप की एक्ट्रेस में शुमार हैं।
इलियाना के नेट वर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Actress करीब 120 करोड़ रुपये की संपत्ती की मालकिन हैं। लियाना डिक्रूज एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।