Ranchi hotel raid: 3 booked for illegal cartridges : झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित कृष्णा इन होटल में शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को पटना विशेष कार्य बल (STF) की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने छापेमारी कर सात कारतूस बरामद किए। इस मामले में होटल संचालक रोहित यादव, मैनेजर मुकेश सिंह, और तिवारी नामक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एएसआई लाल बिहारी पांडेय के आवेदन के आधार पर कोतवाली थानेदार आदिकांत महतो ने दलबल के साथ छापेमारी की थी। मैनेजर मुकेश सिंह ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं, और पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
पटना STF की सूचना पर कोतवाली पुलिस की छापेमारी
पटना STF की खुफिया सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कृष्णा इन होटल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल से सात कारतूस बरामद किए गए।
मैनेजर मुकेश सिंह को पटना STF ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, और उसकी पूछताछ में कारतूस और अवैध हथियार की जानकारी मिली थी। प्राथमिकी में बताया गया कि मुकेश ने पुलिस को होटल में अवैध हथियार और कारतूस के बारे में अहम सुराग दिए।
अवैध हथियार के साथ बॉडीगार्ड की भूमिका में था मैनेजर मुकेश सिंह, फर्जी लाइसेंस का खुलासा
मैनेजर मुकेश सिंह ने पुलिस को बताया कि होटल संचालक रोहित यादव ने उसे छह महीने पहले होटल में कमरा उपलब्ध कराया था, जहां वह अंगरक्षक (बॉडीगार्ड) की भूमिका में रह रहा था।
पूछताछ में मुकेश पिस्टल और कारतूस से संबंधित कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। पटना STF को उसने खुलासा किया कि सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े तिवारी नामक व्यक्ति ने उसे अवैध हथियार उपलब्ध कराया था। जांच में यह भी पता चला कि हथियार का लाइसेंस फर्जी है, जिसका उल्लेख प्राथमिकी में किया गया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a) और 27 के तहत रोहित यादव, मुकेश सिंह, और तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोतवाली थानेदार आदिकांत महतो ने बताया कि मैनेजर मुकेश सिंह को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी ताकि अवैध हथियारों के स्रोत और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने तिवारी और रोहित यादव की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।