गिरिडीह: डुमरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के घुटवाली के समीप गुरूवार को चलाए गए बाइक चेकिंग अभियान के दौरान कोयला लदे 8 बाइकों को जब्त कर थाना ले आई।
सभी बाइकों में पचास बोरा अवैध कोयला लदा था। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस की इस कार्रवाई से बाइकों पर अवैध कोयला लाने वाले लोगों में हड़कंप है।
बताया जाता है कि थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा के नेतृत्व में घुटवाली के समीप बाइक जांच अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान उक्त संख्या में कोयला लदा बाइक को पकड़ा गया।
पुलिस को देख बाइक चालक अपनी बाइक को छोड़ फरार हो गये
। अभियान में एसआई जैना बालमुचु व टी केरकेट्टा सहित पुलिस बल व सैप के जवान शामिल थे।
बताया गया कि नावाडीह थाना व पेंक थाना क्षेत्र से निमियाघाट थाना के बालेडीह होते हुए प्रतिदिन दर्जनों बाइक फुसरो डुमरी पथ व भरखर के रास्ते अपने विभिन्न गंतव्य स्थानों तक पहुंचता है।