रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोबरदरहा में मंगलवार की देर रात पुलिस वाहन को आता देखकर तेज रफ़्तार से भागने के क्रम में एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर गढ्डे में जा गिरा।
चालक ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को स्कॉट कर ईट भट्ठे में गिराने के लिए जा रहे मुन्ना करमाली को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके बाइक को भी जब्त कर लिया।
बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध कोयला किसी ईंट भट्ठे में गिराने के लिए ले जाया जा रहा है।
एसपी के निर्देश मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्याशंकर ने अन्य पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र बल के साथ गोबरदरहा में छापेमारी करने पहुंचे थे।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में करीब दो टन अवैध कोयला लदा था। पुलिस पलटे ट्रैक्टर व कोयले को जब्त कर थाने ले आई है।
इस संबंध में रामगढ़ थाने में ट्रैक्टर मालिक, चालक व संबंधित कोयला तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।