लातेहार: ढाई टन अवैध कोयला (Illegal Coal) लदे ट्रैक्टर को लातेहार जिले में पुलिस ने चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र की डुमारो पंचायत के काली ढोंटी मोड़ के नजदीक जब्त कर लिया।
कोयला तस्करी (Coal Smuggling) में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लातेहार SP को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम काली ढोंटी से बिना नंबर प्लेट (Number Plate) के सोनालिका ट्रैक्टर में अवैध कोयला का कारोबार होता है।
अभी अवैध कोयला लोड कर ट्रैक्टर से बरवाटोली की ओर ले जाया जा रहा है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए अभियुक्त
काली ढोंटी मोड़ के समीप छापामारी (Raid) अभियान चलाकर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया।
कोयला तस्करी में शामिल दो लोगों- राजू गंझू और ट्रैक्टर चालक जागेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मड़मा चंदवा के रहने वाले हैं। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत (Custody) में भेज दिया गया।