गिरिडीह में अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: खनिजों के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) की कारवाई लगातार जारी है।

इसी क्रम में बुधवार की सुबह जिले के निमियाघाट थाना (Nimiaghat Police Station) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त किया है।

नागलो के समीप से किया जब्त

कोयला लोड ट्रक (Coal Load Truck) का मालिक कौन है और कोयला मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

लेकिन लगभग 20 टन कोयला लोडेड ट्रक नारायानपुर से बोकारो (Bokaro) की और जा रही थी।

इसी दौरान निमियाघाट थाना पुलिस ने इसे नागलो के समीप से जब्त किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article