60-70 साल पहले रेलवे की जमीन पर बने अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त, हटिया स्टेशन..

News Update
1 Min Read

Illegal Constructions Demolished: शनिवार को रेलवे ने हटिया स्टेशन (Hatia Station) के पास 60-70 साल पहले बने अवैध सभी निर्माणों को ध्वस्त  कर दिया।

झारखंड के रांची में रेलवे की जमीन पर हुए अवैध निर्माण (Illegal Constructions) को शनिवार को रेलवे ने ध्वस्त कर दिया। इन निर्माणों में अवैध दुकानें और कई अवैध आवास शामिल थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवारको सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बुलडोजर से सभी दुकानें और मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई थी। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी।

रेलवे की जमीन पर बनी 32 से अधिक स्थायी दुकानें और 100 से अधिक अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

पहले से सबको दे दिया गया था नोटिस

रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों को पहले से ही Notice दिया गया था। नोटिस देने के बाद सभी को जमीन खाली करने को कहा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुक्रवार की शाम को रेलवे ने माइकिंग कर सभी को अपनी दुकान और निर्माण हटाने को कहा गया था। निर्माण कार्य किए लोगों को शनिवार को ही कार्रवाई होगी, इसका अंदाजा नहीं था। लेकिन निर्धारित समय के अनुसार सारी कार्रवाई की गई।

Share This Article