कोडरमा में अवैध ढिबरा लदा तीन वाहन जब्त

Digital News
0 Min Read

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ढोलाकोला के पास ढिबरा लदे तीन 709 वाहन जब्त किया गया।

डोमचांच थाना प्रभारी (Station Incharge) अब्दुल्ला खान ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हुई है। इन तीनों गाड़ियों में 15 टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख है।

Share This Article