कोडरमा में अवैध अंग्रेजी शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त, 12 पेटी शराब बरामद

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के माधोपुर रोड में मंगलवार को अवैध अंग्रेजी शराब लदी स्कार्पियो को सतगावां थाना पुलिस ने जब्त किया है।

इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर ने बताया कि सतगावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलवार की सुबह चार पहिया वाहन बासोडीह से मीरगंज के रास्ते अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रही है।

सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन करने के बाद नारायडीह मोड़ के समीप उक्त वाहन को रोककर छापेमारी टीम ने जांच की।

जांच के दौरान स्कार्पियो में 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली।

वाहन जब्त कर सतगावां थाना लाया गया। हर बार की भांति इसबार भी चालक व शराब तस्करी करने वाले अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि पकड़े हुए वाहन स्कार्पियो (बीआर 01पीबी 9347) में एम्पियल ब्लू 750 एमएल के 8 पेटी (96 पीस), 750 एमएल के 4 पेटी (48 पीस) आदि शामिल हैं।

इस संबंध में सतगांवा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इसमें बिना कागजात के मिलावटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करना, तस्करी करने का आरोप लगाते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन मालिक, चालक तथा शराब तस्कर के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

मौके पर थाना प्रभारी सुमित साव के अलावा पुलिस के जवान उपस्थित थे।

Share This Article