बोकारो में कबाड़ी की आड़ में चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : आज शनिवार को कबाड़ी (Junk) की आड़ में जरीडीह थाना (Jaridih Police Station) के मल्हारटांड गांव (Malhartand Village) मे अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री (Illegal Foreign Liquor Factory) का उत्पाद विभाग ने उद्भेदन किया।

उक्त स्थल से भारी मात्रा मे स्प्रिट, नाइट गिर्ल ब्रांड (Night Girl Brand) की शराब, उसके खाली बोत्तलें, लेबल, कैप (Cap) आदि बरामद हुई है।

घटना स्थल से दो व्यक्ति गिरफ्तार

विभाग के इंस्पेक्टर रवि कुमार (Inspector Ravi Kumar) ने बताया कि घटना स्थल से दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गयी है।

गिरफ्तार व्यक्तियों से मामले की पूछताछ की जा रही है साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी (Raid) जारी है।

Share This Article