रांची: उत्पाद विभाग की टीम (Product Department Team) ने पुदांग थाना (Pudang Police Station) क्षेत्र के लालू उर्फ नौशाद आलम के घर में छापेमारी (Raid) कर शनिवार को अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री (Illegal Foreign Liquor Factory) का खुलासा किया है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा (Inspector Pradeep Sharma) के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर छापेमारी की गयी।
छापेमारी (Raid) के दौरान वहां से 1674 लीटर अवैध विदेशी शराब मिला। इसके अलावा भारी मात्रा में कार्क, ढक्कन और लेबल बरामद किया गया।
आगे की कार्रवाई जारी
उन्होंने बताया कि बरामद शराब (Liquor) की कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। फरार आरोपित लालू उर्फ नौशाद आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।