बोकारो: उत्पाद विभाग (Product Department) की कार्रवाई में जमीन के अंदर बंकर बनाकर अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री (Illegal Foreign Liquor Factory) चलाने का खुलासा हुआ है।
300 पेटी अवैध शराब, 2000 लिटर स्प्रिट, स्ट्रीकर, ढकन, होलोग्राम व कार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत डे (Sanjit Dey) ने दी। जब्त शराब व गिरफ्तार युवकों को उत्पाद कार्यालय लाया गया।