Koderma News: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक रोड शिवसागर के पास पुलिस ने अवैध ढिबरा लदा वाहन को जब्त किया। इसी के साथ चालक को भी गिरफ्तार (Arrest) किया गया।
वाहन में लगभग पांच टन ढिबरा लोडेड था। गिरफ्तार चालक की पहचान प्रखंड के बेहराडीह निवासी सुरेश मेहता के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाई
बता दें कि मसनोडीह और नावाडीह के रास्ते रात के अंधेरों में जंगलों से अवैध ढिबरा को शक्तिमान में लोड कर शिवसागर स्थित ढीबरा फैक्ट्री में लाया जाता है।
गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह के रास्ते शिवसागर होते हुए Block Road की तरफ ढिबरा लोड वाहन जा रहा है। जिसके बाद छापेमारी (Raid) में वाहन को जब्त किया गया।