चांडिल : नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार की रात से छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह दलमा के तराई में बसे काठजोड़ गांव में अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस के आने की भनक मिलते हैं शराब भट्ठी संचालक भाग गए। काठजोड़ में अवैध शराब भट्टी से 30 लीटर महुआ शराब मिली है और भट्ठी में 800 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है।