60 लाख के स्प्रिट और शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मकान मालिक महुवरी के धीरज सिंह और बिहार के समस्तीपुर बिहार के राजा कुमार पांडेय के रूप में हुई है

News Update
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

Two People Arrested : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बिहार सीमा से सटे महुवरी गांव में अवैध शराब फैक्ट्री (Illegal Liquor Factory) का खुलासा किया।

यहां से टीम ने 45 लाख रुपए कीमत का 22 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया है । साथ ही 15 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब भी जब्त की है।

पुलिस ने दो शराब तस्करों (Liquor Smugglers) को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मकान मालिक महुवरी के धीरज सिंह और बिहार के समस्तीपुर बिहार के राजा कुमार पांडेय के रूप में हुई है। बिहार के कुटुम्बा थाना के करमडीह के संतोष कुमार की भी मामले में संलिप्तता सामने आयी है।

पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने मंगलवार को बताया कि शराब फैक्ट्री एक नवनिर्मित मकान में चल रही थी। यह मकान धीरज सिंह का बताया जा रहा है।

- Advertisement -

150 पेटी नकली अंग्रेजी शराब मिली

सोमवार रात से सुबह तक की गयी कार्रवाई में टीम ने यहां से 550 गैलन स्प्रिट बरामद किया। पास के एक अन्य घर से दो पिकअप में लदी 150 पेटी नकली अंग्रेजी शराब (Fake English Liquor) भी मिली। स्प्रिट हाइवा में भरे हुए थे।

जब्त की गई शराब में आरएस का फुल और हाफ, IB और रम जैसे ब्रांड शामिल हैं। एक गैलन में 40 लीटर स्प्रिट होता है, जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपए है।

जानकारी के अनुसार, यह अवैध धंधा पिछले दो साल से लोकेशन बदल-बदलकर चल रहा था। बरामद स्प्रिट और शराब की कीमत लगभग 60 लाख से अधिक होगी।

उत्पाद विभाग की टीम अब जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब कहां-कहां सप्लाई की जाती थी।

छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, SI अमीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, ASI  संजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Share This Article