धनबाद: राजगंज थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा एक पिकअप वैन के साथ चालक को गिरफ्तार किया।
चालक विकास साव, वाहन मालिक के साथ तीन अन्य पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया।
रविवार की शाम बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने राजगंज थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजगंज पुलिस थाना के समीप पिकअप को पकड़ा।
इसमें मैक डोवल, इम्पीरियल ब्लू का 1368 बोतल अंग्रेजी शराब मिला।
साथ ही वाहन के चालक विकास साव (बेरोकला, हजारीबाग) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
शराब आसनसोल से नवादा बिहार जा रहा था।
वैन में नीचे शराब व ऊपर नारियल पानी (डाभ) का लाद कर शराब कारोबारी ले जा रहा था, जिसे देखने से साफ पता चलता था कि नारियल पानी का वाहन जा रहा है।
लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने चालाक अवैध शराब कारोबारी के तरकीब पर पानी फेर दिया।