रामगढ़: झारखंड के एकमात्र सिद्ध पीठ के रूप में विख्यात रजरप्पा मंदिर पर प्रक्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं को होटलों में अवैध शराब उपलब्ध कराई जा रही है। इस मामले का खुलासा बुधवार को रजरप्पा पुलिस ने किया है।
पुलिस ने रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में स्थित ऋतुराज होटल में छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब भी किया गया है।
डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोए ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल मालिक महेश प्रसाद गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी हुई थी। रजरप्पा मन्दिर के पार पुल के पास गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ऋतुराज होटल में छापामारी की गई है।
पुलिस को होटल के एक कमरे से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब मिला।
इस संबंध में गोला थाना में काण्ड दर्ज किया जा रहा है।
छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा शामिल थे।