मेदिनीनगर: मुख्य पथ (Main Road) NH 98 पर कंडा घाटी (Kanda Valley) से बुधवार को उत्पाद विभाग (Product Department) के इंस्पेक्टर संजय कुमार (Inspector Sanjay Kumar) ने पुलिस बल के साथ अवैध शराब भरा ट्रक MP से पंजाब (Punjab) जाने के दौरान जब्त किया है।
ट्रक छोड़ चालक व उसका सहायक फरार
जानकारी के अनुसार कनेक्टर ट्रक (Connector Truck) में हजारों पेटी शराब (Liquor) है जो करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। वहीं, Truck छोड़ चालक व उसका सहायक फरार हो गया है।
इसकी जानकारी मिलते ही नवा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अमीर हमजा (Mohd Ameer Hamza) एवं अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने भी घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया।
मौके पर अवर निरीक्षक नंद किशोर दास (Nand Kishore Das), कुणाल राजा, विकास कुमार समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे।