धनबाद: पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने गोबिंदपुर इलाके में सक्रिय प्रतिबंधित लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) के सात कारोबारियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
उनके पस से हजारों की संख्या में Lottery Ticket बरामद हुआ है।जीटी रोड (GT Road) पर बरवाअड्डा, गोबिंदपुर से लेकर निरसा तक लॉटरी का अवैध कारोबार (Illegal Business) धड़ल्ले से जारी था।
बाजार, हाट, सार्वजनिक स्थानों पर आरोपित प्रतिबंधित टिकट बेच रहे थे। दैनिक मजदूर, ग्रामीण, खोमचा वाले इनके शिकार होते थे।
Lottery Ticket के साथ गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे ने बताया कि Lottery Ticket के साथ गिरफ्तार महताब आलम से जानकारी मिली कि निरसा का अजीत साव उसे लॉटरी टिकट देता है।
छापेमारी (Raid) दल ने विनोद, सहाबुद्दीन, मृदुल बिष्टु, रमेश बाउरी, साबिर साह और अमित दस को गिरफ्तार किया।
इनके पास से 7869 और 136 सेट Lottery Ticket जब्त किया गया है।