अवैध खनन के दौरान पत्थर के नीचे गिरने से महिला की मौत

कुजू OP अंतर्गत CCL पिंडरा कोलियरी के Lease Hold क्षेत्र में स्थित बंद पड़े ओपनकास्ट खान में जारी अवैध कोयला खनन (Illegal Coal Mining) के दौरान भारी भरकम पत्थर के नीचे गिरने से एक महिला की मलवे के नीचे दबकर मौत (Death) हो गई।

Central Desk
1 Min Read

Illegal Mining: कुजू OP अंतर्गत CCL पिंडरा कोलियरी के Lease Hold क्षेत्र में स्थित बंद पड़े ओपनकास्ट खान में जारी अवैध कोयला खनन (Illegal Coal Mining) के दौरान भारी भरकम पत्थर के नीचे गिरने से एक महिला की मलवे के नीचे दबकर मौत (Death) हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार मृतका कठरेवा ग्राम निवासी करीब 35 वर्षीय अनिता देवी पति गोविंद महतो पिता टेकलाल महतो थी।

Share This Article