खूंटी में अवैध बालू लदे 14 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

इस संबंध में विभिन्न थानों में खनन निरीक्षक और संबंधित अंचलाधिकारी के बयान पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है

News Update
1 Min Read

खूंटी: जिला खनन पदाधिकारी (District Mining Officer) मो नदीम शफी, DCLR जितेंद्र मुंडा और खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदे छह हाइवा, छह ट्रैक्टर, बालू उत्खनन के कार्य में लगा एक JCB और अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया।

जानकारी खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने दी

बालू के अवैध परिवहन (Illegal Transport) के दौरान पकड़े गए वाहनों में लगभग चार हजार CFT बालू लदा पाया गया है, जिसे वाहन सहित जब्त कर संबंधित थाने में रखा गया है।

इस संबंध में विभिन्न थानों में खनन निरीक्षक और संबंधित अंचलाधिकारी के बयान पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने दी।

Share This Article